विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज 35 हजार की करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे

Today around 35 thousand devotees reached the famous Shaktipeeth Shri Naina Devi for darshan.

विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज 35 हजार की करीब श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की

रविवार की छुट्टी के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं का जमाबड़ा लग रहा

माता जी का मंदिर ऊंचे जयकारों से गुंजित हो उठा हालांकि मंदिर के द्वारा सुबह 4:00 बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे
सुबह से ही श्रद्धा श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड लगी रही

पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अपने प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु यो ने
आज मां के दर्शन करके मंदिर में पूजा अर्चना किऔर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण की

मंदिर न्यास द्वारा तैनत सुरक्षा कर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने भारी भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा और पंजाब के श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के मुख्य और निकासी द्वार पर चाय पानी की लंगर सेवा भी की जिसकी श्रद्धालुओं ने काफी सराहना की