आज सोलन नेहरू युवा केंद्र सोलन NYKS की ओर से सोलन की IIT में एक दिन का प्रदर्शनी  लगाई गयी

Today a one day exhibition was organized by Solan Nehru Yuva Kendra Solan NYKS at IIT, Solan.

आज सोलन नेहरू युवा केंद्र सोलन NYKS की ओर से सोलन की IIT में एक दिन का प्रदर्शनी  लगाई गयी जिस का उद्घाटन डीसी सोलन ने किया मंगलम रूरल मार्ट ओर साथ रूरल हॉट दोनों ने मिल कर भागा लिए स्टाल की बुकिंग सुनीता ठाकुर जी चेयरपर्सन SHEDS college ने की थी उन के सहयोग से ही हमें प्रदर्शनी में जाने का मौका मिला नाबार्ड के प्रायोजित डोनो रूरल मार्ट साथ ओर मंगलम ने अपना अपना स्टाल लगा ओर डीसी सर ने भी काफ़ी तारीफ़ की रूरल मार्ट के सामान की नाम सबसे ज्यादा शुक्रिया अदा करते हैं नाबार्ड का नाबार्ड ना होता तो यह दोनों रूरल मार्ट खड़े नहीं हो पाते दोनों रूरल मार्ट के सदस्य डीडीएम अशोक चौहान जी का भी धन्यवाद करते हैं उनके कार्यकाल मैं ये दोनों रूरल मार्ट खुले और अभी चल रहे हैं