राज्यपाल को हि. प्र. लोक सेवा आयोग की 52वीं वार्षिक रिपोर्ट पेश

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने आयोग के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बुधवार को राजभवन में आयोग की वर्ष 2022-23 की 52वीं वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को प्रस्तुत की।

आयोग की वरिष्ठ सदस्य डॉ.रचना गुप्ता, आयोग के अन्य सदस्य राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा,  डॉ. नैन सिंह तथा सचिव डी.के. रतन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवधि के दौरान आयोग के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किए गए बेहतर प्रयासों के लिए आयोग के सभी सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

बैठक के दौरान, कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को जानकारी दी कि एनआईसी की सहायता से आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन भर्ती आवेदन सहित ऑनलाइन भर्ती प्रणाली को अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल और त्रुटि मुक्त बनाने के बेहतर प्रयास किए।

उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षाओं का आयोजन केवल सीसीटीवी स्थापित संस्थानों में सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। इतना ही नहीं, बदले हुए परिदृश्य और उम्मीदवारों की मांग के अनुसार प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को एचपीपीएससी-आईसीटी परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा परियोजना श्रेणी- ‘राज्य सरकार 20वें एसआईजी ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2022’ में ई-गवर्नेंस पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।