गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए सोलन में अध्यापकों को एससीआरटी ने किया ट्रेंड 

एससीआरटी द्वारा इंडक्शन  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य टीजीटी अध्यापकों को  पढ़ाने के आवश्यक टिप्स दिए गए।  ताकि वह स्कूलों में जा कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दे सकें।  इस उद्देश्य को पूरा करने के  लिए एससीआरटी  के दिशा निर्देशों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस में प्रदेश भर से आए अध्यापकों ने भाग लिया। वहीँ  अध्यापकों के  मन में जो जिज्ञासाएं और शंकाएं थी उसे भी दूर किया गया।  यह जानकारी एससीआरटी प्रधानाचार्य रजनी  सांख्यान ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए  एससीआरटी  प्रधानाचार्य रजनी  सांख्यान ने बताया कि सोलन में 15 दिवसीय  इंडक्शन  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  किया गया।  जिसमें  प्रदेश भर से आए 114 नए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।  इस प्रशिक्षण शिविर में टीजीटी  साइंस और टीजीटी आर्ट्स के अध्यापकों ने भाग लिया।  अध्यापकों को 75 प्रतिशत विषय पर  वहीँ 25 प्रतिशत जेनेरिक जानकारी दी गई।  ताकि जब अध्यापकों विद्यार्थियों को स्कूल में जा कर पढ़ाएं तो वह उन्हें पढ़ाने के लिए  पूर्ण रूप से सक्षम हो और किसी भी तरह की परेशानी का सामना उन्हें न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *