किसानों के उत्पादो का आमजन तक पहुंचाने के लिए बिलासपुर के लुहणू मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन

To make the products of farmers available to the common people, a three-day farmers fair was organized at Luhnu Maidan in Bilaspur.

किसानों के उत्पादो का आमजन तक पहुंचाने के लिए बिलासपुर के लुहणू मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला लघु कृषक कृषि व्यापार संघ भारत सरकार की ओर से 30 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पूरे भारत के 50 से अधिक एफपीओ यहां पर पहुंचेंगे। इसमें प्राकृतिक खेती से पैदा उत्पाद लेकर पहुंचेंगे। यह मेला सुबह दस बजे से शाम नौ बजे तक रहेगा। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। इसके लिए स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा। पूरे भारत में विभिन्न राज्यों में यह मेला आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में हिमाचल में इस मेले के लिए बिलासपुर को चयनित किया गया। एफ2डीएफ के सीईओ नीरज सिंहमार ने बताया कि यह मेले का आयोजन नाबार्ड और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ दिल्ली की ओर से आयोजित किया जाएगा। यह राज्य स्तरीय मेला आयोजित किया जाएगा। अब तक ऐसे बीस मेले आयोजित किए जा चुके हैं। हिमाचल और देश से एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइसर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें किसानों को सस्ते दामों पर उत्पाद खरीदने को मिल सकेंगे क्योंकि यह सीधा किसान से उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों के लिए निश्शुल्क झूला झूलने की व्यवस्था रहेगी। नीरज सिंह मार ने बताया कि वेन्यू चिन्हित कर लिया गया है तथा आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी I भारत सरकार का कृषि मंत्रालय किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है और इस संबंध में उन्होंने किसान उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए जींद, हरियाणा स्थित संगठन F2DF – KISAN KI ONLINE DUKAAN को काम पर रखा है।
F2DF पहले से ही किसान और एफपीओ उत्पादों को बाजार संपर्क प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। इस वर्ष F2DF का लक्ष्य 8500 FPO यानि लगभग 24 लाख किसानों को बाज़ार से जोड़ने का है। यह याद रखना चाहिए कि F2DF एक अग्रणी संगठन है जो किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की दिशा में काम कर रहा है।