यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटला नाला में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा से सुसज्जित होकर विद्यालय पहुंचे। और कृष्ण भगवान की रासलीलाओं की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी।
स्कूल प्रिंसिपल सीमा बहल ने बातचीत के दौरान बताया कि वह हर वर्ष ही विद्यालय परिसर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाते है और हिंदू धर्म में इसका क्या महत्व है इस विषय में बच्चों को अवगत करवाया जाता है आज भी जन्माष्टमी के पर्व पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दही हांडी का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया उसके साथ बच्चों को श्री कृष्ण के जन्म की धार्मिक गाथा से अवगत करवाया गया और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया।