स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. ये 10वां स्वतंत्रता दिवस है जब पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. पीएम मोदी अपने भाषण के शुरुआत में ‘मेरे प्यारे देशवासियों’ कहा करते थे. गौरतलब है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद ‘मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन…’ के साथ पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की. तकरीबन 1.5 घंटे के भाषण ने पीएम ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे.
स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी
पीएम मोदी ने 77वें आज़ादी के पर्व पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को महान क्रांतिकारी श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पूर्ण हो रही है. ये वर्ष स्वामी दयानंद सरस्वती के 150वीं जयंती का वर्ष है. पीएम ने गणतंत्र दिवस 2024 पर बात करते हुए कहा कि इस बार जब हम 26 जनवरी मनाएंगे वो हमारे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी. इसके साथ ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि दी.
मणिपुर हिंसा पर बात की
पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर और खासतौर पर मणिपुर और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे हिंसा के दौर पर बात की. कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, बेटियों की इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ हुआ. पीएम ने कहा कि देश मणिपुर के साथ है. शांति बनाए रखने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि शांति से ही समाधान निकलेगा. ये भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार समाधान खोजने में लगी है.
प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की
2023 में देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं ने तांदव मचाया है. पीएम मोदी ने भाषणा के दौरान इन आपदाओं से जूझ रहे परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर लोगों की मदद करेंगे.
डेमोग्राफ़ी, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी की त्रिवेणी
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान तीन डी का ज़िक्र किया- डेमोग्राफ़ी, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी. उन्होंने कहा कि ये त्रिवेण देश के सपने पूरे होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के देशों की उम्र ढल रही है तब भारत युवाओं की तरह उर्जावान होकर बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि जब देश के पास कोटि-कोटि भुजाएं हैं, कोटि-कोटि मस्तिष्क है तो हम इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
‘परिवारवादी पार्टियों’ पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने ‘परिवारवादी पार्टियों’ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो देश को परिवारवाद समेत तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से छुटकारा दिलाना चाहते हैं. पीएम ने इन तीनों को विकसित देश बनने की राह की सबसे बड़ी समस्या बताया. पीएम ने कहा कि आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने देश को बर्बाद कर दिया है. साथ ही ये सवाल भी किया कि किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार का कैसे हो सकता है?
2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का सपना
पीएम मोदी ने गांव की लड़कियों के उत्थान की भी बात की. पीएम ने कहा कि वो नारी शक्ति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पायलट भारत में हैं और ये गर्व की बात है. पीए ने कहा कि उनका मकसद है ‘2 करोड़ लखपति दीदी’ बनाना.
अगले साल भी तिरंगा फहराने का आश्वासन दिया
पीएम मोदी ने 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि वो अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. इसके साथ ही देश की उपलब्धियों, नागरिकों के सामर्थ्य, संकल्प, प्रगति, सफलता को प्रस्तुत करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. इसलिए नहीं कि आपने मुझे ये दायित्व दिया है, ये मैं इसलिए करता हूं क्योंकि आप मेरे परिवारजन हैं और मैं आपके किसी दुख को नहीं देख सकता हूं.’