हिमाचल प्रदेश को जानी-मानी संस्था आशा किरण संस्थान बिलासपुर में 21 फ़रवरी को हिमालय श्री
अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें अलग- 2 क्षेत्रों
मे उत्कृष्ट कार्य करने पर विभूतियों को समानित किया गया इस अवसर पर बॉलीवुड स्टार
गुलशन ग्रोवर व अरविन्द भट्टी
मुख्यअतिथि के रूप में पधारे
इस मोके पर आशा किरण संस्थान के अध्यक्ष डॉ० मलिक मुख्यअतिथिओं का स्वागत किया जोगिंदरनगर उपमंडल के गांव लडवाण से संबंध रखने वाले एवं हिमाचली सुप्रसिद्ध लोकगायक सुभाष राणा ने कहा कि इस मोके पर उन्हें भी हिमालय श्री अवार्ड
से समानित किया गया उन्होंने कहा कि वह अपने आप
सौभाग्यशाली मानते है कि सांस्कृतिक धरोहर को
सजोये रखने के लिए उन्हें हिमालय श्री का सर्वोच्च अवार्ड मिला
बताते चले कि सुभाष राणा पहले भी अनेकों अवार्ड प्राप्त कर चुके है। यह
उनकी ज़िन्दगी का सबसे उच्चस्तरीय सम्मान है। सुभाष राणा ने डॉ.मलिक का धन्यवाद करते हुए कहा कि
जिन्होने इस काबिल समझा सुभाष राणा ने इस अवार्ड का श्रेय माँ चतुर्भुजा, माता बर्फी राणा तथा समस्त हिमाचल वासियों को दिया है