चंबा–तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड़ के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे लटक गई। हालात बेहद डरावने थे—अगर कार ज़रा-सी भी फिसल जाती तो सीधा गहरी खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
लेकिन तभी जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए अद्भुत एकजुटता दिखाई। दर्जनों लोगों ने मिलकर कार को ऐसे खींचा, जैसे कोई खिलौना हो, और कुछ ही देर में उसे सुरक्षित सड़क पर ले आए।
कार चालक ने राहत की सांस ली तो वहीं मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। जो भी यह नज़ारा देख रहा था, वह दंग रह गया। यह घटना साबित कर गई कि मुसीबत की घड़ी में जब लोग एकजुट होते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।