सोलन में चलती हुई सरकारी बस के टायर खुल गए। जिस समय यह टायर खुले उस समय बस सवारियों से भरी हुई थी। गनीमत यह रही कि बस की सभी सवारियां सुरक्षित है। यह बस सुबह के समय बसाल से सोलन की ओर आ रही थी। अचानक यह घटना घट गई जिसकी वजह से क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। जिसके चलते बच्चे परीक्षाओं पर समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए। कर्मचारियों को कार्यालय जाने में देरी हुई। वहीँ सभी का कार्य करीबन दो घंटे तक प्रभावित रहा। क्षेत्र वासियों ने इसका जिम्मेदार हिमाचल पथ परिवहन निगम को ठहराया। उन्होंने कहा कि बसें काफी खटारा को चुकी है और रख रखाव की बेहद कमी है। जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वह बस के पीछे अपने वाहन में थे। बस के टायर से बेहद आवाज़ आ रही थी लेकिन बस चालक फिर भी नहीं रुक रहा था। बस हिचकोले भी खा रही थी लेकिन उसके बावजूद भी चालक परिचालक बस को मानो जबरदस्ती खींच कर वर्कशॉप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे इस बीच टायर खुल गया और बस पूरी तरह से सडक पर बैठ गई। सवारियां का जीवन हलक में आ गया था। सभी ने बेहद शोर मचाया और बस से नीचे उतर गए। उन्होंने बताया कि इस बारे में निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन बस को ठीक करने के लिए कर्मचारी करीबन डेड घंटे के बाद मौके पर पहुंचे। जिसके चलते सभी लोग लम्बे जाम में फंसे रहे।