सोलन HRTC वर्कशॉप में रखे टायरों में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग धीरे धीरे बढ़ने लगी और आस पास धुआं बेहद अधिक फैलने लगा। आग की खबर जैसे ही वहां तैनात कर्मचारियों को लगी उन्होंने इस बारे में दमकल विभाग और अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उसके बाद कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। आग समय के साथ साथ बढ़ती ही जा रही थी। जहाँ आग लगी वहां ऊपर से बिजली की तारें भी जा रही थी। ऐसा प्रतीत होता है कि शार्ट सर्किट की वजह से ऊपर से गुजरती तारों से चिंगारी गिरी होगी जिसकी वजह से टायरों में आग लग गई। पास में ही बसें भी खड़ी थी गनीमत रही कि उन तक आग नहीं पहुंची। अगर पहुंचती तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने भारी मुशक़्क़त से आग पर काबू पा लिया। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।