वैकल्पिक मार्ग पर रूकने वाला है टायरिंग का काम, खत्म होने वाला है बजट

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम के पास क्षतिग्रस्त हुए भाग के स्थान पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टायरिंग का काम आधा अधूरा रह सकता है। इसके लिए मंजूर किया गया बजट खत्म होने जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग थलौट डिविजन के अधिशाषी अभियंता ई. विनोद शर्मा ने बताया कि विभाग ने एनएचएआई से इंटरमिडिएट रोड़ की टायरिंग के लिए पैसा मांगा था जिसमें 2.30 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी। इन पैसों से अभी तक 1200 मीटर इंटरमिडिएट सड़क बना ली गई है और कार्य जारी है। लेकिन शेष बचे बजट से थोड़ा सा ही काम और हो सकता है, जबकि कार्य को कंपलिट करने के लिए 6 करोड़ का और एस्टीमेट एनएचएआई को भेजा गया है। जैसे ही पैसा मिलेगा शेष कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं, जब इस बारे में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास एक करोड़ की अतिरिक्त मांग आई थी, जिसे अप्रूव कर दिया गया है। जल्द ही यह पैसा लोक निर्माण विभाग को टायरिंग के लिए दे दिया जाएगा। 6 करोड़ का कोई एस्टीमेट प्राप्त नहीं हुआ है।

बता दें कि पंडोह डैम के पास बरसात के कारण नेशनल हाईवे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां पर हाईवे को बहाल होने में अभी लंबा समय लग सकता है। इसलिए ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पंडोह डैम के पास 4 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। कुल्लू-मनाली जाने वालों को यहीं से होकर जाना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को परेशानी न हो इसलिए चार किमी लंबी इस सड़क पर टायरिंग की जा रही है। लेकिन अब यह कार्य बजट के अभाव में रूकता हुआ नजर आ रहा है।