चंबाघाट के पास चलते टेंपो का अचानक खुला टायर
NH 5 चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चंबाघाट के पास चलते टेंपो का अचानक टायर खुल गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. टेंपो दिल्ली से शिमला की ओर फल लेकर जा रहा था। नेशनल हाईवे चलती गाड़ियों के टायर खुलने अब आम हो गया है. पिछले कल सोलन में पर्यटकों को लेकर जा रही वोल्वो बस का टायर खुल गया था। आज टेंपो का टायर खुल गया। फोरलेन पर खड़ा होने की वजह से शिमला की ओर वन वहां ले जा रहे चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।