चलती पिकअप का कंडाघाट में खुला टायर ,पलटने से बची महिंद्रा

Tire of moving pickup opened in Kandaghat, Mahindra saved from overturning

महिंद्रा पिकअप सोलन की सब्जी मंडी से  किन्नौर  के लिए सब्जी ले जा रही थी तो जैसे ही महिंद्रा पिकअप कंडाघाट के टैक्सी स्टैंड के पास पहुची तो अचानक चलती पिकअप का पिछला टायर खुल गया।  जिसकी वजह से पिकअप अचानक असंतुलित हो गई। वह करीबन 30  फुट तक सडक पर घसीटती हुई चली गई ।  सुखद बात यह रही कि उसकी  चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया और  पिकअप  पलटते पलटते बची। यदि पलट जाती तो यह एक  बडी घटना घट सकती थी।इस घटना के बाद कुछ देर का जाम सडक पर देखने को मिला। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।