टिप्यूपर नियन बिलासपुर ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे निमार्ण में लगी डीबीएल कंपनी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य भारी संख्या में एकत्रित हुए ओर कंपनी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे रोजगार की मांग को लेकर पहले भी दो बार उपायुक्त बिलासपुर से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआहै।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि मौजूदा हालात में उनके लिए अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिमेदारी प्रशासन ओर रेलवे कम्पनी की होगी।धरना प्रदर्शन के दौरान टीपर यूनियन के अध्यक्ष ने कहा, हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।