टिपर यूनियन बिलासपुर का संघर्ष समाप्त, डीबीएल कंपनी ने मानी कुछ मांगे

Tipper union Bilaspur's struggle ends, DBL company accepts some demands

टिपर यूनियन बिलासपुर के चेयरमैन सत देव शर्मा ने शनिवार को बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूनियन का लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष आखिरकार समाप्त हो गया है। उन्होंने जानकारी दी कि यूनियन के पदाधिकारी कई दिनों से डीबीएल कंपनी के बाहर धरने पर बैठे थे, जिससे कंपनी के साथ उनकी बातचीत के रास्ते खुल गए। शुक्रवार शाम को डीबीएल कंपनी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूनियन की कुछ प्रमुख मांगों को कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इसी के चलते यूनियन ने शनिवार को धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। सत देव शर्मा ने इस निर्णय के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस संघर्ष के चलते यूनियन के सदस्यों को अपने परिवार का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया था, लेकिन अब इस सकारात्मक निर्णय से उन्हें राहत मिली है। प्रेस वार्ता में यूनियन के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया और कंपनी के साथ भविष्य में बेहतर संबंध बनाए रखने की उम्मीद जताई।