बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में लगे टिपर ऑपरेटर्स द्वारा माल ढुलाई किराया बढ़ाया जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की

Tipper operators engaged in Bilaspur Railway Project go on indefinite strike demanding increase in freight fare.

भनुपल्ली-बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में लगे टिपर ऑपरेटर्स द्वारा माल ढुलाई किराया बढ़ाया जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी. वहीं बिलासपुर जिला के जबली स्थित रेलवे लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर माल ढुलाई किराए भाडे की बढोतरी की मांग को लेकर टिपर आपरेटर्ज युनियन बिलासपुर के बैनर तले टिप्पर ऑपरेटर्स ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया था और प्रशासन एवं रेलवे प्रोजेट के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक उनके किराए भाडे में बढोतरी नहीं की जाती तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं टिपर ऑपरेटर्स की मांग को लेकर चैनल ने खबर प्रमुखता के साथ दिखाई थी कि किस तरह टिपर आपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन एवं रेलवे लाइन कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे. जिसके बाद रेलवे लाइन निर्माण कंपनी व वेंडर्स द्वारा टिपर ऑपरेटर्स के साथ मुलाकात कर ना केवल किराया बढ़ाया गया बल्कि बाहरी वाहनों की जगह पर स्थानीय टिपरों को ढुलाई का ज्यादा काम दिए जाने की मांग को पूरा किया है. वहीं टिपर ऑपरेटर्स युनियन बिलासपुर के चैयरमैन सतदेव शर्मा, प्रधान चंदन चंदेल एवं उप प्रधान सूर्या ने उनकी मांगों को लेकर चैनल द्वारा दिखाई गई खबर के चलते उनकी मांग पूरी होने पर चैनल का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि टिपर ऑपरेटर्स ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर दिन रात हड़ताल की थी जिसके बाद कंपनी प्रबंधन व वेंडर्स ने उनकी मांगों को पूरा करने का काम किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी रेलवे लाइन निर्णम कंपनी प्रबंधन व वेंडर्स स्थानीय ऑपरेटर्स के हितों का पूरा ध्यान रखेंगे