सिरमौर में खाई में गिरा टिप्पर, दो लोगों की मौके पर मौत

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन कही न कही सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रही है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है. जहां एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में टिप्पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सिरमौर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां टिप्पर की गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. संगड़ाह उपमंडल के तहत आने वाले गांव रजाना के पास यह हादसा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर माइन पर कार्यरत था. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार लाइम स्टोन माइन की तरफ से जा रहा टिप्पर (एचपी 71ए 1142) रजाना गांव के समीप सड़क से नीचे लुढ़ककर पशुशाला पर जा गिरा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रजाना गांव के रामानंद (41 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि टिप्पर मालिक भड़वाना गांव के देवेंद्र (31 वर्ष) को ददाहू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इस संदर्भ में संगड़ाह पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.