वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के नायक तिलक वर्मा 49 रनों पर नाबाद लौटे। हार्दिक पंड्या के विनिंग सिक्स ने उनसे लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने का आनोखा मौका छीन लिया। जब हार्दिक ने छक्का उड़ाया तो वह थोड़ा निराश दिखे।
कहीं तो कुछ गलत कर दिया
हार्दिक पंड्या विनिंग सिक्स लगाने के बाद जब तिलक वर्मा के करीब गए तो वह थोड़ा अलग नजर आ रहे थे। कोई जोश नहीं था। न ही किसी तरह का उत्साह था। शायद उन्हें अंदाजा हो गया था कि गलत कर दिया है।
तिलक हाथ मिलते तो हार्दिक दस्ताने से जूझते दिखे
दूसरी ओर, तिलक वर्मा कुछ निराश जरूर थे, लेकिन वह विपक्षी टीम के प्लेयर्स से हाथ मिलाते नजर आए। हालांकि, हार्दिक पंड्या अपने दस्ताने को ठीक करते दिखे, जिसकी कोई जरूरत भी नहीं थी।
तिलक का मुरझाया चेहरा बहुत कुछ बयान कर रहा था
जीत के बाद तिलक वर्मा का मुरझाया चेहरा काफी कुछ बयान कर रहा था। विपक्षी टीम से हाथ मिलाना एक प्रोसेस है, जिसे उन्होंने धैर्य के साथ किया। गली क्रिकेट या हार्दिक पंड्या जैसे तेवर वाले तिलक होते तो कुछ जरूर कहते।
हार्दिक और तिलक की जोड़ी ने दिलाई जीत
हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स जरूर लगाया, लेकिन मैच में असल हीरो तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे। तिलक ने 37 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली, जबकि सूर्या ने 83 रन ठोके।
जीत का तिलक
सूर्या की धमाकेदार हाफ सेंचुरी और तिलक की धांसू बैटिंग के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इसके साथ भारत ने सीरीज में वापसी की। हालांकि, विंडीज अभी भी 2-1 से आगे है।