दिवाली और छठ के मौके पर बहुत से लोग अपने-अपने घर जाते हैं, खासतौर पर बिहार के लोग. देश में कहीं भी हों, कोई भी नौकरी कर रहे हो महापर्व छठ के मौके पर हर बिहारी घर जाना चाहता है. वहीं उत्तर भारतीय दीपावली घर पर मनाना चाहते है. बॉस छुट्टी अप्रूव भी कर दे तो ट्रेन में टिकट की मारा-मारी होती है.
अगर किसी कारणवश आपका भी दिवाली या छठ का टिकट नहीं हो पाया तो चिंता मत करिए. आपके पास अभी भी घर पहुंचने का मौका है.
त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेल चला रही है स्पेशल ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. Zee News की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से यूपी-बिहार के लिए 82 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
नॉर्दर्न रेलवे ने ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, भठिंडा, गुवाहाटी जैसे शहरों से पटना, गया, जयनगर, छपरा, मुज़फ़्फ़रपुर, सहरसा, सिवान, फ़िरोज़पुर, दरभंगा, वाराणसी, गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
Chhath Puja Diwali Special ट्रेनें
भारतीय रेलवे नई दिल्ली से बिहार के लिए दिवाली और छठ के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से रात के 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम के 5:20 मिनट पर पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन 24 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक हर शुक्रवार और सोमवार चलेगी.
गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल से रात के 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम के 5:20 बजे पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन 26 नवंवबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक हर रविवार चलेगी.
गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार टर्मिनल से रात के 11 बजे चलेगी और शाम के 4 बजे पटन पहुंचेगी. 6 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक हर सोमवार और गुरुवार को ये ट्रेन चलेगी.
गाड़ी संख्या 09417 सुबह 9:10 बजे अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी और 21:05 मिनट पर पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन 27 नवंबर 2023 तक हर सोमवार को चलेगी.