दो माह बाद अपने निवास स्थान धर्मशाला पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा

Tibetan religious leader Dalai Lama reached his residence Dharamshala after two months.

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा बुधवार को दिल्ली से हवाई सफर से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे दलाईलामा का हवाई जहाज करीब 8 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरा इसके बाद दलाईलामा का हवाई अड्डे पर तिब्बती संस्कृति से स्वागत किया गया इसके बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैक्लोडगंज के लिए रवाना हो गया इस दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे से लेकर मैक्लोडगंज तक विभिन्न जगहों पर दलाईलामा की एक झलक पाने के लिए तिब्बती लोग सड़क के किनारे खड़े दिखे।

दिल्ली से आज यानि 28 अगस्त की सुबह कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे धर्मगुरु दलाई लामा हवाई अड्डे से सीधे सड़क मार्ग से मैक्लोडगंज के लिए रवाना हो गए बता दें उनके स्वागत के लिए तिब्बती समुदाय के लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी जानकारी के मुताबिक बौद्ध मंदिर में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा भी होगी 2 माह बाद मैक्लोडगंज पहुँचेने पर निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति व अन्य प्रतिनिधियों ने कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला तक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया बता दें दलाईलामा जून में अपने घुटनों के इलाज के लिए अमेरिका गए थे जहां पर ऑपरेशन के बाद में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे कुछ दिन पहले ही वह स्विट्जरलैंड गए और ज्यूरिक से अब दिल्ली लौटे हैं दिल्ली में 2 दिन के आवास के बाद वह अपने निवास स्थान धर्मशाला पहुंचे बता दें धर्मगुरु दलाईलामा के मैक्लोडगंज पहुंचने से देश में विदेश से सैलानियों का तांता भी लगने वाला है जब से धर्मगुरु दलाईलामा अपने घुटनों के इलाज के लिए मैकलोडगंज से अमेरिका गए हैं तब से धर्मशाला मैक्लोडगंज सैलानियों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है अब ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि धर्मगुरु दलाई लामा के मैकलोडगंज पहुंचने पर पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज पर्यटकों से फिर से गुलजार होगी।