सोलन, प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत, जिला सोलन में तीन नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यह जानकारी आरटीओ सोलन, कविता ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि लोगों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा हर जगह उपलब्ध हो सके, इसके लिए आरटीओ सोलन ने तीन स्थानों – जिला सोलन, दतीयार वाकना घाट और आरटीओ ऑफिस सोलन में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
आरटीओ ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ई-वाहनों को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि, पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण, कई लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में हिचकिचा रहे हैं। इन नए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से इस समस्या का समाधान होगा और लोग अधिक आत्मविश्वास के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना सकेंगे।
बाईट कविता ठाकुर
