नडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20,21,25,29 के तहत पीएस मनाली और 112 ग्राम, कैनबिस में मामला एफआईआर संख्या 156/24 दर्ज किया गया है।
और कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है
आरोपी-
(i) मनोज कुमार उर्फ पाठक पुत्र डोले राम गांव अलेओ डाकघर और तहसील मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष।
(ii) सुनीता पुत्री मोहन चंद निवासी ग्राम, तहसील सितारगंज जिला नैनीताल उत्तराखंड, उम्र 30 वर्ष
(iii)अनिल कुमार पुत्र टेक चंद निवासी ग्राम पारशा डाकघर कलाथ तहसील मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 24 वर्ष।
मामले की जांच एचसी नरेंद्र रांगड़ा कर रहे हैं।