सुबाथू कॉपरेटिव सोसायटी में 18 करोड़ की धांधली तीन गिरफ्तार 

कॉपरेटिव सोसायटी के नाम पर सुबाथू में हुए अब तक का सबसे बडा घोटाला सामने आया है ।   घोटाला करने वाला  मास्टरमाइंड सुशील गर्ग और अन्य दो आरोपी  सलाखों के पीछे है।  जो प्रभावित है वह सडको पर है और  इन्साफ की गुहार लगा रहे है।  यह घोटाला करीबन अठारह करोड का बताया जा रहा है।  पूर्व में जो सोसायटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी थे उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए  करोड़ों रूपये के ऋण अपने परिवार व रिश्तेदारों को दे दिए।  जिसमें अध्यक्ष का बेटा भी शामिल है जिसे करीबन आठ करोड रूपये का ऋण दिया गया है।  इस लिए जहाँ एक और इस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है वही अब संबंधित कॉपरेटिव सोसायटी के  अधिकारी गिरीश नड्डा ने कहा कि सोसायटी के खिलाफ दोहरी जांच चल रही है। जल्द ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीँ संस्था के वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता , जोगिंद्र और प्रभावितों ने रोष प्रकट किया और कहा कि  वर्षों से जो राशि वह खून पसीना बहा कर कमा रहे थे वह सोसायटी में जमा करवाई थी ताकि उनके खराब समय में  काम आ सके लेकिन अब वह अपनी राशि सोसायटी से मांग रहे हैं तो पता चला है कि संस्था के पदाधिकारियों ने अपने परिवार के लोगों रिश्तेदारों और अपने साथियों को यह राशि लोन के रूप में रेवड़ियों की तरह बाँट दी है।  इस लिए वह पिछले 17 दिनों से धरने पर बैठे है और वह चाहते है कि जल्द से जल्द उन्हें उनका पैसा वापिस किया जाए।  जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो उनकी सम्पति को बेच कर यह पैसा वसूला जाए।