हिमाचल दिवस की गरिमा में गूंजा ठोडो मैदान, शहीदों को नमन और विकास का संकल्पसोलन, 15 अप्रैल।

ऐतिहासिक ठोडो मैदान आज फिर एक बार साक्षी बना हिमाचल के गौरव, बलिदान और विकास के संकल्प का। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की शुरुआत कारगिल शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जहां मंत्री महोदय ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत ठोडो मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया गया। कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी, विनोद सुलतानपुरी और बावा हरदीप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।पुलिस, गृह रक्षक बल, एनसीसी, स्काउट्स और स्कूलों की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, हिमाचली संस्कृति की छांव में रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने अपने संबोधन में कहा, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई 10 गारंटियों में से 6 गारंटियां पूरी की जा चुकी हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, कर्मचारियों को ओपीएस की बहाली, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए गाय और भैंस के दूध के मूल्य में वृद्धि जैसे कदम प्रदेश की सच्ची चिंता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।बाइट मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *