केरल में नगर पालिका की प्लास्टिक कचरा बीनने वाली 11 महिलाओं की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब उनके हाथ 10 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा. खास बात यह कि महिलाओं ने चंदा करके 250 रुपये एकत्र किए थे और उससे लाटरी का एक टिकट खरीदा था. बीते बुधवार को जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
विजेताओं में से एक राधा ने बताया कि जब उन्हें अंततः पता चला कि उन्होंने जैकपॉट हासिल कर लिया है तो उनके उत्साह और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वो सब अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं, और यह पैसा कुछ हद तक उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा.”
केरल लॉटरी विभाग के मुताबिक महिलाओं को मानसून बंपर के रूप में 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. पूरे इलाके में इन महिलाओं की चर्चा है. लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.