सूट बूट पहन कर आए और चुरा ले गए कई मीटर तार , चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

सोलन के बायपास पर सूटबूट पहन कर दो  युवा तार की चोरी करने के लिए पहुंचें। शाम के समय बिना किसी डर के व्यवसायिक भवन के पीछे  चोरी करते रहे। बिजली के मोटर से लगी कई मीटर तार चुरा कर ले गए।  यह तार उन्होंने किस लिए चुराई  ?  उनकी क्या मंशा थी ?  इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन  चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसमें उनके चेहरे भी साफ़ दिखाई दे रहे है।  इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब व्यवसायिक परिसर के प्रमुख ने पानी चढ़ाने के लिए मोटर को चलाना चाहा लेकिन वह नहीं चली तो जा कर देखा तो पता चला कि तार गायब है।  उसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पाया के दो युवक उनकी तार को चुराते हुए साफ़ नज़र आ रहे थे।
व्यवसायिक परिसर प्रमुख  वैभव गुप्ता ने बताया कि  कि दो युवक अच्छे परिवार से संबंधित लग रहे है लेकिन उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इस बारे में कहना मुश्किल है।  वैभन ने  सभी शहर वासियो को आगाह किया और कहा कि सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है।  अगर कोई भी उनके घर के आस पास संदिग्ध रूप से खडा  है या चक्कर काट रहा है तो उस पर पैनी नज़र रखें।  क्योंकि आज कल युवा छोटी छोटी चोरियां कर रहे है जो चिंता का विषय है वह इस बारे में जल्द पुलिस को सूचित करने जा रहे है।  बाइट व्यवसायिक परिसर प्रमुख  वैभव गुप्ता