ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्कूल, इनमें एक है ‘राजाओं का स्कूल’, फीस सुनते ही उड़ जाएंगे होश

रीड 
Indiatimes

हर कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है, यही वजह है कि लोग अपनी हैसियत के अनुसार अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. दूसरी तरफ स्कूलों में भी अब बात सिर्फ किताबी पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रह गई. हर स्कूल अपने आप को बेहतर बताने की दौड़ में कुछ अलग करता नजर आ रहा है. स्कूलों का कुछ अलग करना ही उनकी फीस भी बढ़ाता है.

most expensive school Twitter

कई बार तो स्कूलों की फीस इस हद तक पहुंच जाती है कि ये आम आदमी की कल्पना से बहुत दूर की बात हो जाती है. हालांकि दुनिया में ऐसे भी स्कूल हैं जहां एक आम आदमी ही नहीं बल्कि खुद को अच्छे खासे अमीर कहलाने वाले लोग भी अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे. ऐसे स्कूलों की फीस जान कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

तो चलिए जानते दुनिया के कुछ सबसे महंगे स्कूलों के बारे में:

1. ले रोज़ी (Le Rosey School)

दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों की बात करें तो स्विट्ज़रलैंड का इंस्टीट्यूट ले रोज़ी ऊपरी स्थान पर आता है. इस स्कूल की एक साल की फीस में एक आलीशान घर और लग्जरी कार खरीदी जा सकती है. 38 फुट की नाव वाले इस स्कूल का कैंपस एक लक्ज़री रिसॉर्ट जैसा दिखता है.

इस स्कूल से ऐसे छात्र पढ़े हैं जो आगे चल कर राजा, सम्राट और अरबपति बने. यही वजह है कि इस स्कूल को “स्कूल ऑफ किंग्स” के रूप में जाना जाता है. इस स्कूल की स्थापना साल 1880 में पॉल एमिल कर्नल ने की थी. इस स्कूल की सालाना फीस CHF (स्विस फ्रैंक स्विट्जरलैंड की ऑफिशियल करेंसी) 125,000  यानी तकरीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये से ज्यादा है.

2. कॉलेज एल्पिन ब्‍यू सोलेल (College Alpin Beau Soleil)

worlds 5 most expensive schoolsTwitter

इस बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 1910 में हुई थी. College Alpin Beau Soleil की सालाना फीस 1.60 लाख डॉलर यानी 1.30 करोड़ रुपए है. यहां सिर्फ 11 से 18 की उम्र के 250 बच्चों का एडमिशन होता है जो 50 अलग-अलग देशों से आकर यहां पढ़ते हैं. यहां टीचर स्टूडेंट रेशियो 4:1 है मतलब हर एक बच्चे को पढ़ाने के लिए यहां 4 टीचर मौजूद रहते हैं. इस स्कूल में एक साल की यूनिफॉर्म 5 लाख रुपए में मिलती है.

3. एग्लॉन कॉलेज (Aiglon College)

Aiglon CollegeTwitter

ब्रिटिश आर्किटेक्ट जॉन सी कार्लेट ने 1949 में Villars Sur Ollon में Aiglon College की स्थापना की थी. इस स्कूल में 65 देशों के 422 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. वहीं, यहां टीचर्स की संख्या 132 है. इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए माता पिता को हर साल 1.20 लाख डॉलर यानी 98 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं.

4. सेंट जॉर्ज इंटरनेशनल स्कूल (St George’s International School)

St GeorgeTwitter

St George’s International School स्विट्ज़रलैंड के मोंट्रेक्स में 1927 से संचालित है. यहां 18 माह से लेकर 18 साल के बच्चे का एडमिशन होता है. 11 साल के बाद बच्चे को बोर्डिंग क्लास ज्वाइन करनी पड़ती है. यह स्कूल 45 हज़ार वर्ग मीटर में फैला हुआ है. यहां 60 से ज़्यादा देशों के 400 स्टूडेंट पढ़ते हैं. इस स्कूल की एक साल की फीस 96 लाख रुपए है. इसके अलावा एडमिशन फीस अलग से ली जाती है.

5.  लेयसिन अमेरिकन स्कूल (Leysin American School)

Leysin American SchoolTwitter

1961 में लेसिन में स्थापित हुए Leysin American School में पढ़ने वाले हर बच्चे के बैंक खाते में 8 लाख रुपए जमा होना अनिवार्य होता है. यहां की सालाना फीस 95 लाख रुपये है.