कई कहानियां दिल को छू लेने वाली होती हैं. एक ऐसा ही कहानी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई. कहानी कुछ ऐसी है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ खाने के टेबल पर थी. इसी दौरान एक भालू ने उनके खाने की टेबल पर धावा बोल दिया. यह पल किसी के लिए भी डरावना हो सकता है, लेकिन महिला ने धैर्य नहीं खोया और अपने बच्चे के साथ कुर्सी पर बैठी रही. हां उसने अपने बच्चे की आंखें जरूर बंद कर ली, लेकिन भालू को नहीं भगाया. अच्छी बात यह रही है कि भालू ने भी इस मां का सम्मान किया और खाना खत्म कर चुपचाप लौट गया.
मां ने बिना डरे किया मुकाबला भालू का मुकाबला
यह कहानी मेक्सिको सिटी की है. Silvia Macías नाम की महिला डाउन सिंड्रोम से पीड़ित अपने बेटे Santiago का 15वां जन्मदिन मनाने के लिए Monterrey इलाके में मौजूद Chipinque Park पहुंची थी. पिकनिक के दौरान जैसे ही वो अपने बच्चे के साथ खाने के लिए बैठीं, भालू आया और फ्रेंच फ्राइज़ समेत खाने की कई चीजों पर टूट पड़ा. इस पूरी घटना को Silvia की दोस्त Angela Chapa ने अपने कैमरे में कैद किया था. वीडियो में Silvia को भालू के मुंह से कुछ इंच की दूरी पर देखा जा सकता है, लेकिन Silvia डरी नहीं.
बेटे को डर से बचाने के लिए मूंद दीं उसकी आंखें
न्यूज एजेंसी AP को दिए इंटरव्यू में Silvia ने कहा, “सबसे बुरी बात यह थी कि मेरा बेटा Santiago डर सकता था. वैसे भी उसे जानवरों से बहुत डर लगता है. बिल्ली हो या कुत्ता, कोई भी जानवर उसे बहुत डराता है. मैं नहीं चाहती थी कि वह भालू को देखे और चिल्लाए या भागे. मुझे डर था कि अगर वह चिल्लाया तो भालू प्रतिक्रिया कर सकता था. इसलिए मैंने उसकी आंखें बंद कर दी थीं, और अपनी जगह पर ही बैठी रही थी.”