करसोग के मटर की बढ़ी डिमांड
सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों भारी मात्रा में मटर की खेप पहुंच रही है आज भी हजार क्विंटल से ज्यादा मटर मंडी पहुंचा, बीते दिनों तो किसानों को मटर के अच्छे दाम मिले थे परंतु अब धीरे-धीरे मटर के दाम कम होने शुरू हो गए है रोजाना ही दो-तीन रुपए मटर के दाम के गिरावट होनी शुरू होने लगी थी , परंतु आज फिर मटर के दाम में उछाल देखने को मिली है
इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में जिला सिरमौर और सोलन के साथ अब करसोग से मटर की फसल मंडी पहुंच रही है जिसके किसानों को लगातार अच्छे दाम मिल रहे थे। मटर की फसल के दौरान बारिश काफी कम हुई थी। जिसका हल्का सा असर फसल पर देखने को मिला। परंतु फरवरी के महीने में अच्छी बारिशों ने उस कमी को पूरा कर दिया। इन दिनों सोलन सब्जी मंडी में अच्छी गुणवत्ता के मटर पहुंच रहे हैं। और किसानों को 42रुपए प्रति किलो के हिसाब से दाम मिल रहे हैं।
बता दे कि जहां बीते दिनों मटर 40 से 45 रुपए तक बिक का तो वहीं अब रोजाना दामों में गिरावट आने लगी है परंतु आज फिर से मटर के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही है और आज सब्जी मंडी सोलन में फिर मटर 42 रुपए तक बिक गया सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती किशोर का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से मटर पर दाग पड़ चुके हैं जिसके चलते अच्छी क्वालिटी का मटर बहुत कम मंडी पहुंच रहा है और यही वजह है जिसके चलते मटर के दामों में गिरावट आनी शुरू हुई है।