कंडाघाट के एच डी एफ सी बैंक के समीप एकांत होटल के पास दो वाहनों में जबरदस्त टककर हो गई।

कंडाघाट के एच डी एफ सी बैंक के समीप एकांत होटल के पास दो वाहनों में जबरदस्त टककर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन के दोनों एयर बेग खुल गए। दोनों वाहनों की आपसी टककर के चलते दोनों वाहन आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गए है। इस टककर में दोनों वाहनों में बैठे सभी सवार सुरक्षित है ।स्थानीय लोगो द्वारा इस घटना की सूचना कंडाघाट पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुचे घटना का जायजा ले रही है।