NH 5 कंडाघाट के नजदीक डेढ घराट के पास टिप्पर व्  मोटरसाइकिल के भीषण टक्कर हो गई

There was a massive collision between a tipper and a motorcycle near Dedh Gharat near NH 5 Kandaghat.

NH 5 कंडाघाट के नजदीक डेढ घराट के पास टिप्पर व्  मोटरसाइकिल के भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कंडाघाट अस्पताल इलाज के लिए  ले जाया गया।  जहां से  उसकी बिगड़ती खराब हालत को देखते हुए  शिमला रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि टिप्पर कंडाघाट की ओर से आ रहा था और बाइक शोरूम से शिमला की ओर जा रही थी इसी दौरान डेढ घराट के पास जब पहुंचे तो दोनों के बीच में टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है।