तीन के दिवसीय स्पर्धा में प्रदेश भर से 14 टीमों के 200 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। सोलन में दूसरी बार राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की 14 टीमों के लगभग 200 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन
सोलन हॉकी क्लब जनरल सेक्रेटरी शीला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमें बॉयज की और 6 टीमें गर्ल्स की पहुंची हैं आज का मैच भगाट और स्टार वुमन बीच हुआ जिसमें भगाट टीम ने जीत हासिल की है। प्रतियोगिता के लिए सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर से टीमें सोलन पहुंची हुई हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि सोलन हॉकी क्लब की ओर से चार साल से हॉकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है। 55 युवा रोजाना अभ्यास में पहुंच रहे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 21,000, उपविजेता को 11,000 रुपये समेत ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के समापन खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, सीपीएस संजय अवस्थी विशेष अतिथि शिरकत करेंगे।