सोलन के मॉल रोड पर ट्रेफिक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते यहाँ रोज़ दुर्घटनाएं होती रहती है साथ ही बड़ी घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि शहर में यातायात व्यवस्था को दरुस्त किया जाए। ख़ास तौर पर सोलन के मॉल रोड़ पर हमेशां भीड़ रहती है ऊपर से ट्रेफिक बहुत अधिक हो जाता है। जिसकी वजह से हमेशा जहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं भारी भीड़ होने के कारण दुर्घटनाएं होना भी आम बात हो गई है। इस लिए बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रेफिक व्यवस्था को दरुस्त करने की आवश्यकता है।
अधिक जानकारी देते हुए व्यापारी राजेंद्र कुमार और कृष्ण ने कहा कि मॉल रोड़ पर स्कूलों की छुट्टी होते ही काफी भीड़ लग जाती है। जिसके चलते दुर्घटनाएं होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि कई बार दुर्घटनाएं हो भी चुकी है। वहीँ पार्किंग न होने की वजह से शहर वासी मॉल रोड पर भी वाहन खड़े कर देते है जिसकी वजह से लोगों को और परेशानी उठानी पड़ती है। इस लिए वह चाहते है कि मॉल रोड पर सुबह से रात तक स्थाई तौर पर वाहनों पर रोक लगा दी जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।