सोलन शहर के वार्ड नंबर-1 देहुँघाट स्थित हैप्पी वैली सोसायटी में बीते 15 दिनों से जल संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने जलापूर्ति न होने से तंग आकर शनिवार को उपायुक्त सोलन और जल शक्ति विभाग को ज्ञापन सौंपा।सोसायटी के निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार 15 दिनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिससे उन्हें रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नहाने, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने से लेकर पीने के पानी तक की किल्लत हो गई है। लोगों का कहना है कि सरकार स्मार्ट सिटी और शहरी विकास की बातें तो करती है, लेकिन बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं हो रही हैं। यदि यही हाल रहा तो जनता का प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस विषय को लेकर कई बार जल शक्ति विभाग को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हर बार केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता है। सोसायटी के प्रतिनिधियों ने चेताया कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हैप्पी वैली क्षेत्र में नियमित और सुचारु जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।BYTE स्थानीय लोग