चूड़धार में लापता युवक अक्षय का अब तक कोई सुराग नहीं, खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन बंद

सिरमौर जिले के चूड़धार में शिवरात्रि के दिन लापता हुए पंचकूला, हरियाणा के युवक अक्षय का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

खौफनाक हालात, बचाव दल भी जोखिम में
बथाऊधार निवासी पर्वतारोही सोमदत और हरदीश के साथ वन रक्षक व पटवारी की टीम ने चूड़धार में गहन तलाशी ली, लेकिन भारी बर्फबारी और तेज़ हवाओं ने अभियान को नामुमकिन बना दिया। टीम ने तीसरी नामक स्थान पर 5-6 फीट बर्फ में बेस कैंप बनाया, जहां पानी तक नहीं था। लकड़ी के चूल्हे पर भोजन बनाकर खुद को जीवित रखा।

बर्फीली हवाओं से बाल-बाल बची टीम
सोमदत ने बताया कि तेज़ हवाओं और ढीली बर्फ के चलते बचाव दल को जान जोखिम में डालनी पड़ी। उनका साथी हरदीश भी बाल-बाल बचा। हालात बिगड़ने के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

मौसम खुलने पर फिर होगा ऑपरेशन
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। मौसम साफ होते ही अभियान दोबारा चलाया जाएगा, लेकिन अक्षय का लापता होना अब रहस्य बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *