पेंशनर्स वेलफेयर एसोशिएशन राजगढ़ में प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष

There is huge anger towards the state government in Pensioners Welfare Association Rajgarh.

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसियेशन राजगढ़ की द्वितीय ईकाई द्वारा शिव मंदिर राजगढ़ में एक बेठक का आयोजन किया गया . बेठक की अध्यक्षता मुख्य सलाहकार रतन कश्यप द्वारा की गई । इस बेठक में लगभग 70 पेंशनर्स ने भाग लिया यहां काबिले जिक्र है कि जुलाई माह में पेंशनर्स एसोसिएशन में चुनाव को लेकर हुए मतभेद के बाद दुसरे गुट का गठन किया गया था और प्रदीप शर्मा को इसका अध्यश चुना गया था । और अब राजगढ़ में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की दो ईकाईयां है । यह जानकारी देते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन की इस बैठक में अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पेंशनर्स की मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा है जो कि बहुत ही खेद का विषय है । वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की देय वित्तिय देनदारियो का भुगतान सरकार द्वारा नही किया गया । केवल 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनर्स के एरियर के भुगतान का सरकार का फैसला एक भद्दा मजाक है । उन्होंने कहा कि इतिहास में शायद पहली बार हुआ है जब सभी पेंशनर्स का डी .ए .एरियर लम्बित है । चिकित्सा बिलों की अदायगी भी नही हो पा रही है । कुछ रिटायर कर्मचारी मजबूरी में अदालत का दरवाजा खटखटा रहे है । तो कोई इंतजार कर रहा है । इन विषयों को लेकर सभी पेंशनर्स और परिजनों में सरकार के प्रति भारी रोष है बैठक में सभी पेंशनर्स ने सरकार द्वारा उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने पर रोष व्यक्त किया और शीघ्र अतिशीघ्र इनका निराकरण करने की मांग की |उन्होंने कहा कि आगामी समय में संगठन को बुलंदियों पर ले जाया जायेगा और पेंशनर्स की मांगो को सरकार के समक्ष जोरशोर से उठाया जायेगा । सभी सेवानिवृत कर्मचारियों ने भविष्य में सभी लोगो की समस्याओं के निदान और समाधान तथा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का प्रण लिया | बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रूपचंद सूद , रिखी राम तोमर , नरेंद्र शर्मा व् स्नेह शर्मा के अतिरिक्त चमन लाल तोमर , नरेश ,रणवीर ठाकुर , जसवंत चौहान , मदन लाल तोमर , राजेश श्वाईक , वेद प्रकाश शर्मा भी शामिल हुए ।