उपचुनाव में तीन में से दो सीटों पर जीतने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल, ओक ओवर में ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जा रहा जश्न, 

There is an atmosphere of celebration in Congress after winning two out of three seats in the by-elections, celebrations are being held with drums in Oak Over.

हिमाचल में तीन विधानसभाओं के उपचुनाव में से कांग्रेस ने दो पर जीत कर दर्ज की है दो सीटें जीतने पर कांग्रेस में जश्न का माहौल है। सीएम आवास ओक ओवर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओ द्वारा मिठाई बांटी जा रही है और पटाखे फोड़े जा रहे है। वही नेता ओर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को बधाई देने ओक ओवर पहुंच रहे है।वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी ओक ओवर पहुंचे और मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कहा कि यह धन बल पर जनबल की जीत है भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा और कांग्रेस के विधायक खरीदे और तीन निर्दलीय विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया 6 उपचुनाव में कांग्रेस ने चार में जीत दर्ज की और तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने दो पर जीत दर्ज की है और 2022 में कांग्रेस के 40 विधायक थे और अब दोबारा से कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 हो गई है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि पूरे देश में जहां-जहा उपचुनाव हुए हैं वहां पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है प्रदेश में तीन में से दो सीटें कांग्रेस ने जीती है। कांग्रेस ने जो जो वादे भी प्रदेश की जनता के साथ किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। चुनाव में भी कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता ने मोहर लगाई है।

वहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देहरा और नालागढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल की है और हमीरपुर में कुछ मतों से हारे हैं जिसका दुख है लेकिन इन चुनाव के नतीजे ने यह साफ संदेश दे दिया है कि जिस तरह की राजनीति भाजपा दल बदल की प्रदेश में चलने की कोशिश कर रही थी उसे जनता ने नकार दिया है प्रदेश की कांग्रेस सरकार मजबूत सरकार है और जो भी वादे प्रदेश की जनता के साथ किए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है और पूरे प्रदेश का एक सम्मान विकास करने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है।