बेंगलुरु का टमाटर बाजार में आने से सोलन में होने लगी व्यापारियों की कमी

There is a shortage of traders in Solan due to the arrival of Bengaluru's tomatoes in the market.

सोलन के किसानों को टमाटर के बेहद अच्छे दाम मिल रहे है। देश के कोने कोने से टमाटर खरीदने के लिए व्यापारी सोलन पहुंच रहा था। लेकिन अचानक से व्यापारियों में कमी होने लग गई है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि बंगलुरु का टमाटर मंडियों में आ गया है। जिस कारण व्यापारियों ने सोलन को छोड़ कर अब बेंगलुरु का रुख कर लिया है। आप को बता दें कि पिछले काफी वर्षों से देखा गया है कि जब बेंगलुरु के टमाटर की फसल मंडियों में पहुंचनी आरम्भ हो जाती है तो हिमाचल के टमाटर के दाम गिरने आरम्भ हो जाते है। लेकिन इस बार अभी तक सोलन के किसानों को उनकी फसल के दाम अच्छे मिल रहे है और निकट भविष्य में भी दाम गिरने की संभावना नहीं है।
अधिक जानकारी देते हुए तीर्थानंद आढ़ती ने बताया कि बेंगलुरु का टमाटर किस्म में बेहद अच्छा है और उसे व्यापारी बेहद पसंद करते है। इस लिए व्यापारी सोलन से बेंगलुरु की तरफ प्रस्थान कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी वहां की फसल आरम्भ ही हुई है इस लिए हिमाचल के टमाटर पर उसका ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद टमाटर के दाम गिरने की संभावना है। वहीँ उन्होंने बताया कि कुछ किसान लालच वश टमाटर के सैम्पल कुछ दिखाते थे और व्यापारियों को सप्लाई घटिया टमाटर की करते थे जिसकी वजह से भी व्यापारियों ने यहाँ से पलायन किया है।