त्यौहारी सीज़न में भी सोलन के बाजार में नहीं है ग्राहक

There are no customers in Solan market even during the festive season.

आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी सोलन के व्यवसायी खुश नजर नहीं आ रहे हैं उनका कहना है कि पहले की तरह व्यवसाय नहीं चल रहा है त्योहारों के सीजन में उन्हें उम्मीद थी कि बाजार उठेगा और सभी को मुनाफा होगा। लेकिन त्योहारों के दौरान र भी बाजार खाली पड़े हैं और मंदी की लहर बाजार में देखी जा रही है। जिसकी वजह से व्यवसायियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है।

चिंता जाहिर करते हुए व्यवसायियों मनीष साहनी , सुशील शर्मा ,सुरेंद्र बहल ,राजेंद्र ने कहा कि बाजारों से रौनक गायब है और ग्राहक बेहद कम बाजार में दिखाई दे रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण ऑनलाइन सेल है उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेल होने की वजह से ग्राहक बाजारों में नहीं आते हैं और वह घर बैठे ही अपनी सभी खरीदारी कर लेते हैं। जिसकी वजह से बाजारों में मंदी देखी जा रही है उन्होंने कहा कि ऋण सुविधा अधिक होने के कारण अब ग्राहकों की जेब भी खाली रहती हैं जिसकी वजह से लगातार बाजारों में मंदी पड़ रही है