चौक बाज़ार सोलन में ग्राहक कम है दोपहिया वाहनों की पार्किंग ज़्यादा है

There are less customers in Chowk Bazaar Solan, there is more parking of two-wheelers.

 

सोलन के बाज़ार में किसी भी तरह का वाहन तह समय के भीतर नहीं लाया जा सकता है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे बाज़ार हैं जहाँ वाहन आ जा सकते है। जिसकी वजह से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में भी दोपहिया वाहन आते जाते रहते है। कुछ दोपहिया चालक तो दुकानों के बाहर दोपहिया वाहन खड़े कर जाते है। जिसकी वजह से राहगीरों को आने जाने में बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि ग्राहक बाज़ारों में आना पसंद नहीं करते है और जिसकी वजह से बाज़ारों में मंदी छाई रहती है यह दावा सोलन के व्यापारियों ने किया है।

रोष प्रकट करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सोलन के चौक बाज़ार सर्कुलर रोड़ और लक्क्ड़ बाज़ार दोपहिया वाहनों की पार्किंग बन चुका है। यहाँ ग्राहक कम वाहन पार्क करने वाले युवक अधिक होते है। वह दुकानों के आगे वाहन खड़े कर जाते है जिसकी वजह ग्राहक दुकानों में आ नहीं पाते है। यही वजह है कि उनका व्यवसाय बेहद प्रभावित हो रहा है। वह चाहते है कि जैसे अन्य बाज़ारों में बैरिकेट्स लगाए गए है उसी तर्ज पर अन्य बाज़ारों में भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कई बार नगर निगम अधिकारियो को अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक उस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है।