सलोगड़ा के जयभोले शोरूम पर हुई चोरी

Theft at Jaibhole showroom in Salogra

सलोगडा  में रात को जयभोले शोरूम  दूकान में चोर ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर युवक ने हज़ारों की नकदी के साथ साथ कीमती सामना पर भी हाथ साफ़ किया । लेकिन इस युवक की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में पूर्ण रूप से कैद हो गई।  जिसमें युवक का चेहरा साफ़ नज़र आ रहा है।  वीडियों में   यह युवक इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था मानो इस युवक को किसी का डर  नहीं था।  तसल्ली से यह करीबन आधे घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देता रहा। इस ने तिजोरी को वहां पडी चाबी से खोला और उसमें रखी नकदी पर हाथ कर दिया।  यही नहीं काफी देर तक वह कीमती सामान को इकट्ठा करता रहा और फिर उसे लेकर नौ दो ग्याहर हो गया।
अधिक जानकारी देते हुए व्यवसायी राकेश गुप्ता ने बताया कि चोर युवक रात को उनके शोरूम में घुसा और करीबन 35 हज़ार रूपये की नकदी को गल्ले से चुराया और साथ ही वहां रखा करीबन एक लाख रूपये का सामान एकत्र किया और उसे लेकर वहां से भाग गया।  उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है साथ में चोरी कर रहे युवक का चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में साफ़ दिखाई दे रहा है।  वह चाहते है कि पुलिस इस युवक को जल्द से जल्द पकडे ताकि उनका सामान बरामद हो सके। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुलिस कडे कदम उठाए