कसौली उपमंडल के तहत आने वाले चौड़ी गांव को एम्बुलेंस रोड़ निकालने का काम शुरू हो गया

The work of constructing an ambulance road for Chaudi village under Kasauli sub-division has started.

कसौली उपमंडल के तहत आने वाले कामली गांव के साथ लगते चौड़ी गांव को एम्बुलेंस रोड़ निकालने का काम शुरू हो गया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गांव मे रोड़ बनाने के लिए ग्रामवासी पिछले 40 वर्षो से संघर्ष कर रहे है मगर हर बार नेता चुनावों मे आते है और वादा करके चले जाते थे। परंतु विनोद सुल्तानपुरी ने चुनावों मे जो वादा किया था उसे विधायक बनाने के बाद पूरा किया। उन्होंने विधानसभा मे भी इस मुद्दे को उठाया था। सड़क बनाने से लोगों को काफी फ़ायदा होगा जिसे मरीजों को अस्पताल समय से पहुंचाया जा सकेगा।इसके लिए ग्राम वासियों ने विधायक विनोद सुल्तानपुरी का धन्यवाद किया।