ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का देश में जलवा जारी है और इस कंपनी ने बीते जुलाई में भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचते हुए टीवीएस, ऐथर और बजाज ऑटो के साथ ही ओकिनावा, एम्पियर, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हीरो मोटोकॉर्प, हीरो इलेक्ट्रिक और ओकाया समेत बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया। चलिए, आपको जुलाई 2023 की टॉप 10 ईवी कंपनियों के बारे में बताते हैं।
कितने लोगों ने खरीदा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइकल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले नंबर पर ओला एस1 प्रो रहे, जिसे 19,263 ग्राहकों ने खरीदा। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई की 3865 यूनिट के मुकाबले करीब 400 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। वहीं, जून 2023 की 17,579 यूनिट के मुकाबले जुलाई में करीब 10 फीसदी ज्यादा स्कूटर बिके हैं।
टीवीएस और ऐथर भी टॉप 3 में रहे
टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को पिछले महीने 10,345 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि 32 फीसदी की मंथली और 138 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। तीसरे नंबर पर रही ऐथर एनर्जी ने पिछले महीने 6620 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो कि करीब 46 फीसदी की मंथली और 413 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।
बाकी कंपनियों के क्या हाल रहे?
बीते जुलाई 2023 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो टॉप 10 में चौथे नंबर पर बजाज ऑटो रही, जिसने 4093 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक का नंबर रहा, जिसने 2263 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 2158 और एम्पियर वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 1414 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प ने 988, ओकाया ईवी ने 784 और हीरो इलेक्ट्रिक ने 778 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे।
Ola S1 Pro: कीमत और खासियत
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपये है। इसमें 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 181 km तक की रेंज हासिल की जा सकती है। ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 kmph की है।