मौसम ने ली करवट, गिरने लगा तापमान; लोगों को बरतनी होगी सतर्कता

क्षेत्र में मौसम ने करवट ले ली है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ गया है, जबकि दिन के तापमान में भी कमी महसूस की जा रही है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।बदलते मौसम को लेकर पम्मी ने बताया कि तापमान गिरने से स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करने और संतुलित खानपान अपनाने की सलाह दी। पम्मी का कहना है कि लापरवाही मौसमी बीमारियों को बढ़ावा दे सकती है।वहीं राजेंद्र ने कहा कि दिन और रात के तापमान में अंतर के चलते शरीर जल्दी प्रभावित होता है। ऐसे में गर्म पानी का सेवन, पर्याप्त आराम और समय पर चिकित्सकीय परामर्श बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मौसम के बदलाव को गंभीरता से लें और समय रहते सावधानी अपनाएं, ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *