ग्रामीणों ने गड़ूही-भौरा कस सड़क की आधार में अटकी हरिजन बस्ती सड़क को भी तुरंत खोलने की रखी मांग

सड़क, पानी, बिजली तथा राजस्व विभाग से संबन्धित क्षेत्र की लंबित मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में आज 5 गांवों अप्पर अंदराहलू लोअर अंदराहलू, टिककर, पलोहन व बसेहड़ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम जोगिंदर नगर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी, अभियंता, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तथा अन्य अधिकारियों से अलग-अलग मुलाक़ात की। इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन भी दिये तथा हर मुद्दे पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा भी की कुशाल भारद्वाज ने गड़ूही-भौरा कस सड़क की आधार में अटकी हरिजन बस्ती सड़क को भी तुरंत खोलने की मांग की। इसके अलावा निचला अंदराहलू नाले में कल्वर्ट डालने तथा क्षेत्र की संपर्क सड़कों की मुरम्मत हेतु जेसीवी भेजने की भी मांग की। अथराह नाला पर ट्रेफिक ब्रिज का निर्माण करने, बिहूं-कुण्ड-गलमाठा सड़क को गलमाठा तक पक्का करने तथा कुन का तर पुल का निर्माण करने की भी मांग की