लाहौल के कुकमसेरी में दो दिवसीय एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिता का हुआ समापन

The two-day state level cultural, literary and art festival competition of Eklavya schools concluded in Kukmaseri, Lahaul.

लाहौल के कुकमसेरी एकलव्य विद्यालय परिसर में दो दिवसीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक,साहित्यिक,एवं कला उत्सव प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना भी बेहद जरूरी है।
एकलव्य विद्यालयों के बच्चों को सांस्कृतिक,साहित्यिक,एवं कला उत्सव प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होने के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।
समापन समारोह में उन्होंने निचार, लाहौल पांगी व भरमौर के एकलव्य स्कूलों के जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की उड़ीसा में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भेजा जाएगा और उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल के एकलव्यन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मंगवाएंगे तथा प्रदेश के साथ-साथ अपने स्कूलों का भी नाम रोशन करेंगे।