शामती   बाईपास  पर हवा में लटका ट्रोला जेसीबी मशीन लाद कर जा रहा था जौणाजी 

The trolley hanging in the air on the Shamti bypass was going to Jaunaji carrying a JCB machine.

आज सुबह-सुबह शामती   बाईपास पर एक बडा  हादसा होने से उस  समय टल गया जब एक बडा  ट्रोला , जेसीबी  मशीन को लाद कर जौनाजी की और जा रहा था।  तभी अचानक मोड पर चालक ट्राले  पर नियंत्रण नहीं रख पाया  और वह खाई की तरफ गिरते गिरते बचा।  गनीमत यह रही की यह  ट्राला पैराफिट से टकराकर हवा में लटक गया। अगर पैराफिट से टकराकर  नहीं रुकता तो  ट्राला खाई में गिर सकता था और बहुत बडी  घटना हो सकती थी । फिलहाल इस घटना में सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।  इस  घटना के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही अब  इस ट्रोले को निकालने का काम किया जा रहा है।  आप को बता दें कि शामती बाईपास की हालत बेहद खस्ता है और बताया जा रहा है कि  सडक की   खराब हालत  इस घटना का कारण हो सकती  है।