सोलन कोटलानाला का शौचालय अपनी बदहाली पर रो रहा आंसू
सोलन के कोटलानाला में बस स्टॉप के साथ स्थित सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू रो रहा है आपको बता दें कि यह शौचालय नगर निगम द्वारा जनता को समर्पित किया गया था। लेकिन उसके बाद से इस शौचालय की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। कभी शौचालय में सफाई को लेकर लोग परेशान रहते हैं. तो कभी, शौचालय में पानी न होने की वजह से शहर वासियों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। इस शौचालय को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी गांव या पंचायत का सार्वजनिक शौचालय हो।
वही इस बारे में रोष प्रकट करते हुए क्षेत्रवासी एनके बंसल और रजत ने कहा कि, नगर निगम द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए शौचालय तो बना दिया गया है। लेकिन इसका रखरखाव करना है यह शायद वह भूल चुके हैं .उन्होंने कहा कि आसपास कोई शौचालय न होने की वजह से सभी को सफाई न होने पर भी मजबूरन इस शौचालय में जाना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम से यह आग्रह किया है कि इस शौचालय का उचित ध्यान रखा जाए ताकि शौचालय को उपयोग में लाने वाले क्षेत्रवासी परेशान ना हो और ना उनके स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ हो।