किसी तरह का अपराध होने पर लोग पुलिस से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाते हैं लेकिन जब आरोपी पुलिस को ही निशाना बना ले तो पुलिस किसके पास गुहार लगाए? जी हां, हरियाणा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पुलिस की आंखों के सामने ही एक आरोपी उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
चोर भगा ले गया पुलिस की गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक चोर पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने हरियाणा पुलिस की ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल) चुरा ले गया. हालांकि पुलिस को डायल-112 गाड़ी लगभग 10 किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके से बरामद हो गई लेकिन गाड़ी की चाबी गायब थी. जिसके बाद पुलिस को खेतों में गाड़ी की चाबी खोजते हुए देखा गया.
पति पत्नी का विवाद सुलझाने जा रही थी पुलिस
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, डीएसपी कंवलजीत ने इस संबंध में बताया कि 681 नंबर इआरवी को सूचना देकर बताया गया था कि यमुनानगर जिले के गांव खुर्दी में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां के लिए निकली. इसी दौरान पुलिस ने रास्ते में गांव खंडवा मोड़ पर कुछ लोगों को आपस में झगड़ा करते देखा. लोगों ने वहां से गुजर रही ईआरवी को रोक पूरी बात बताते हुए झगड़ा शांत कराने की गुहार लगाई. पुलिस ने झगड़ा करने वाले को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया.
कुछ इस तरह आरोपी ने चुराई पुलिस की गाड़ी
इसके बाद जो हुआ, पुलिसकर्मियों ने उसकी कल्पना भी नहीं की थी. ऐसा हमने ज्यादातर फिल्मों में ही देखा है कि किसी आरोपी में इतनी हिम्मत हो कि वो पुलिस की आंखों के सामने पुलिस की गाड़ी चुरा ले जाए. लेकिन इस चोर ने सच में पुलिस की गाड़ी चुरा ली. ईआरवी जब गांव खुर्दी पहुंची तो पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर वहां चल रहे पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने लगे. जब पुलिस झगड़ा कर रहे पति-पत्नी को समझा रही थी उसी दौरान गाड़ी में बैठा आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
दरअसल, जब पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे तो चाबी निकालना भूल गए. गाड़ी में बैठे आरोपी ने ये देख लिया कि चाबी गाड़ी में लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस को विवाद सुलझाने में उलझा देख आरोपी ने मौके का फायदा उठा लिया और आगे सीट पर बैठ गाड़ी स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. पुलिसकर्मी ये सब देख हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपी घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दूर तक गाड़ी को भगा ले गया था.
काफी समय बाद घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर हुड्डा सेक्टर 18 के एक सुनसान इलाके से पुलिस की गाड़ी बरामद हुई. मगर जब तक पुलिस इस गाड़ी के पास पहुंची चोर फरार हो चुका था. पुलिस की कई टीमें फरार चोर की तलाश में जुटी हुई हैं. डीएसपी कंवलजीत ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और बहुत जल्द उसे पकड़ कर जेल में डाला जाएगा.